एनडीटीवी को अडानी समूह ने ख़रीद लिया है। अडानी समूह ने एनडीटीवी में एक बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है और अब छब्बीस परसेंट तक शेयर और खऱीदने के लिए एक ओपन ऑफर का एलान भी कर दिया है। अडानी समूह प्रणय रॉय, राधिका रॉय और एनडीटीवी प्रबंधन की इच्छा के खिलाफ कंपनी पर कब्जे की कोशिश कर रहा है जिसे होस्टाइल टेकओवर कहा जाता है।