टाइम्स नाउ और ज़ी न्यूज़ के बाद अब न्यूज़ नेशन टीवी चैनल के एक कार्यक्रम को मीडिया इथिक्स यानी आचार संहिता का उल्लंघन करने वाला पाया गया है। न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी यानी एनबीडीएसए ने 15 नवंबर को अपने आदेश में न्यूज़ चैनल न्यूज़ नेशन के 6 नवंबर, 2020 के कार्यक्रम 'धर्मांतरण जिहाद' वाले वीडियो को हटाने का आदेश दिया है। इसके ख़िलाफ़ की गई शिकायत का हवाला देते हुए एनबीडीएसए ने कहा है कि प्रसारण के दौरान निष्पक्ष रहने में विफल रहने पर ब्रॉडकास्टर को अपने एंकरों के ख़िलाफ़ सुधार करने वाली कार्रवाई करनी चाहिए।
न्यूज नेशन 'कन्वर्ज़न जिहाद' वीडियो हटाए, पक्षपाती एंकरों पर कार्रवाई हो: NBDSA
- मीडिया
- |
- 25 Nov, 2021
क्या टीवी न्यूज़ एंकरों को इसका प्रशिक्षण दिए जाने की ज़रूरत है कि नफ़रत फैलाना किसे कहते हैं और निष्पक्ष होना किसे कहते हैं? जानिए एनबीडीएसए ने न्यूज़ नेशन टीवी चैनल को क्या क्या कहा।

देश में टीवी न्यूज़ चैनलों के स्वनियमन के लिए निजी और स्वैच्छिक संस्था एनबीडीएसए का गठन किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एके सीकरी की अध्यक्षता में एनबीडीएसए काम कर रहा है। हाल के दिनों में इस संस्था ने एक के बाद एक कई अहम फ़ैसले दिए हैं।