न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ने बुधवार को न्यूज़18 इंडिया पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना चैनल को कर्नाटक में हिजाब प्रतिबंध पर एंकर अमन चोपड़ा के एक शो को लेकर लगाया है। इसके साथ ही उस शो के वीडियो को हटाने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले के 21 अक्टूबर के एक अन्य फ़ैसले में न्यूज़18 इंडिया को दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोज़र से विध्वंस मामले में एक शो के लिए आदेश निकाला था। इसमें कहा गया कि शो को सभी प्लेटफॉर्म से हटाया जाए।