फ़्रांसीसी क्रांति के समय वर्साय के महल पर जमा क्रोधित भीड़ ने राजकुमारी से कहा कि जनता भूखी है। उसके पास खाने को ब्रेड (रोटी) नहीं है, वह क्या करे? राजकुमारी ने कहा कि ‘ब्रेड नहीं है तो क्या हुआ! जनता से कहो कि वह केक खाए|’ कुछ ऐसा ही संदेश महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र से आता दिख रहा है। इस क्षेत्र में पिछले कई साल से सूखा पड़ा है लेकिन यहाँ बीयर और शराब बनाने के कारखाने बड़े तेज़ी से फल-फूल रहे हैं।
पीने के लिए नहीं तो शराब के कारोबार के लिए कहाँ से आ रहा पानी?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 17 Jun, 2019

करोड़ों लीटर पानी खपाकर बीयर बनाने वाले इन कारखानों में इस साल उत्पादन क़रीब 14 फ़ीसदी बढ़ा है। लोगों को पीने का पानी कम मिल रहा है तो शराब कारोबार को पानी ज़्यादा कैसे मिलने लगा?