लोकसभा चुनाव में रफ़ाल घोटाले का आरोप कुछ असर नहीं दिखा पाया, लेकिन जिस घोटाले को रफ़ाल से बड़ा बताकर पत्रकार और किसान कार्यकर्ता पी. साईनाथ ने देश का ध्यान उसकी तरफ़ खींचा था वह क्या आने वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में रंग दिखा पाएगा? उन्होंने प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना को लेकर सवाल उठाए थे। पी. साईनाथ महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में सक्रिय हैं और इस बार के चुनाव में विदर्भ बड़ी भूमिका निभाने वाला है। इसलिए प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना को विपक्ष कितना बड़ा मुद्दा बना पायेगा यह आने वाला वक़्त ही बता पायेगा। लेकिन राज्य और केंद्र सरकार में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिवसेना ने प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना पर जो सवाल विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक दो दिन पहले खड़ा कर दिया है उसने राजनीति के गलियारों में नयी चर्चाएँ छेड़ दी हैं। शिवसेना द्वारा प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना पर जिस तरह से सवाल उठाया गया उसने पी. साईनाथ के उस कथन को भी बल दे दिया है जिसमें उन्होंने फ़सल बीमा योजना को बड़ा घोटाला क़रार दिया था।
पीएम फ़सल बीमा पर शिवसेना ने उठाया सवाल, विपक्ष चुप क्यों?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 16 Jun, 2019

महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना पर सवाल उठाए हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि राज़्य में विपक्ष की दोनों पार्टियाँ इस पर अभी तक खामोश क्यों हैं?