राजस्थान में अभी विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त का मामला शांत भी नहीं हुआ और अब महाराष्ट्र में भी ऐसा ही कुछ होने की ख़बरें गर्म हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायकों के दल-बदल की चर्चाओं के बीच प्रदेश पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने बड़ा ख़ुलासा किया। उन्होंने कहा कि जो लोग राष्ट्रवादी कांग्रेस के 12 विधायकों दल-बदल की ख़बरें उड़ा रहे हैं, उन्हें शायद यह नहीं पता कि उनकी पार्टी से विधायकों की घर वापसी होने वाली है।