राजस्थान में अभी विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त का मामला शांत भी नहीं हुआ और अब महाराष्ट्र में भी ऐसा ही कुछ होने की ख़बरें गर्म हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायकों के दल-बदल की चर्चाओं के बीच प्रदेश पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने बड़ा ख़ुलासा किया। उन्होंने कहा कि जो लोग राष्ट्रवादी कांग्रेस के 12 विधायकों दल-बदल की ख़बरें उड़ा रहे हैं, उन्हें शायद यह नहीं पता कि उनकी पार्टी से विधायकों की घर वापसी होने वाली है।
राजस्थान के बाद क्या अब महाराष्ट्र में मचेगा सियासी घमासान?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 10 Aug, 2020

राजस्थान में अभी विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त का मामला शांत भी नहीं हुआ और अब महाराष्ट्र में भी ऐसा ही कुछ होने की ख़बरें गर्म हैं।
मलिक ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस छोड़कर विधानसभा चुनाव से पहले जो विधायक भारतीय जनता पार्टी में गए थे वे वापस आने को बेताब हैं। उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से उनकी तरफ़ से प्रस्ताव आ रहे हैं लेकिन हमारी पार्टी ने अब तक उस पर निर्णय नहीं लिया है। मलिक ने कहा कि शीघ्र ही उनके बारे में निर्णय होगा और उन्हें कब और कैसे वापस लिया जाएगा, इस बात की सार्वजनिक रूप से घोषणा की जाएगी। इसलिए जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, वे सजग रहें।