महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर से हर कोई भौंचक है। जब सभी टीवी चैनल, राजनीतिक पंडित यह मान चुके थे कि महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम में यह तसवीर साफ़ हो गई है कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनेगी, ऐसे में राज्य में बीजेपी-एनसीपी की सरकार बनने से लोगों को हैरान रह गए हैं। इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि यह उनका फ़ैसला नहीं है।