चुनाव है तो प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए विदर्भ पहुँच रहे हैं। यह वही विदर्भ क्षेत्र है जिसको महाराष्ट्र की राजनीतिक सत्ता की कुंजी कहा जाता है। कहा जाता है कि 62 विधानसभा सीटों वाला विदर्भ क्षेत्र ही तय करता है कि महाराष्ट्र की सरकार कौन चलाएगा। तो इस विदर्भ के लोगों की हालत कैसी है? जहाँ से राज्य की सत्ता तय होती है वहाँ के लोगों का जीवन स्तर कैसा है?