महाराष्ट्र में वंचित बहुजन अघाडी के अलग चुनाव लड़ने का 25 सीटों पर सीधा नुक़सान कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को हुआ है। ये सभी 25 सीटें बीजेपी-शिवसेना के खाते में चली गईं। प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाडी यानी वीबीए ने 288 में से 235 सीटों पर चुनाव लड़ा जिसमें से 25 सीटों पर इसे उससे ज़्यादा वोट मिले जितना वोटों के अंतर से बीजेपी-शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी के उम्मीदवारों को हराया। वीबीए किसी सीट पर चुनाव नहीं जीत पाई है। यदि वीबीए का गठबंधन बीजेपी-शिवसेना के साथ होता तो चुनाव नतीजों की तसवीर पूरी तरह अलग हो सकती थी। इसकी संभावना पहले भी जताई गई थी।
महाराष्ट्र: वंचित बहुजन अघाडी से कांग्रेस-एनसीपी को हुआ 25 सीटों का घाटा
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 25 Oct, 2019

महाराष्ट्र में वंचित बहुजन अघाडी के अलग चुनाव लड़ने का 25 सीटों पर सीधा नुक़सान कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को हुआ है। ये सभी 25 सीटें बीजेपी-शिवसेना के खाते में चली गईं।