'आमंच ठरलंय' यानी हमने तय कर लिया है! यह बात महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान बार-बार कही गई। सीटों के बँटवारे का फ़ॉर्मूला क्या होगा? मुख्यमंत्री कौन बनेगा? उप-मुख्यमंत्री पद होगा या नहीं? ऐसे अनेक सवालों पर इन दोनों नेताओं का यही एक जवाब होता था, जो पत्रकारों के साथ-साथ राजनीतिक विश्लेषकों के लिए एक पहेली-सा बन गया था! लेकिन अब इस पहेली के डिकोड होने या रहस्य के उजागर होने का समय आ गया है।