'आमंच ठरलंय' यानी हमने तय कर लिया है! यह बात महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान बार-बार कही गई। सीटों के बँटवारे का फ़ॉर्मूला क्या होगा? मुख्यमंत्री कौन बनेगा? उप-मुख्यमंत्री पद होगा या नहीं? ऐसे अनेक सवालों पर इन दोनों नेताओं का यही एक जवाब होता था, जो पत्रकारों के साथ-साथ राजनीतिक विश्लेषकों के लिए एक पहेली-सा बन गया था! लेकिन अब इस पहेली के डिकोड होने या रहस्य के उजागर होने का समय आ गया है।
महाराष्ट्र में 50-50 फ़ॉर्मूला: शिवसेना के पास होगा सत्ता का रिमोट?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 25 Oct, 2019

महाराष्ट्र में 50-50 फ़ॉर्मूला कैसा होगा? मुख्यमंत्री कौन बनेगा? उप-मुख्यमंत्री पद होगा या नहीं? क्या उद्धव ठाकरे सत्ता का रिमोट शिवसेना के पास रखने की फिराक में हैं?
महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी की पहली बार सरकार 1995 में बनी थी। उस समय बालासाहब ठाकरे जीवित थे और सत्ता का रिमोट उनके हाथ में था। लेकिन पिछली बार यह रिमोट मातोश्री से निकलकर बीजेपी के हाथों में चला गया। नतीजा यह हुआ कि शिवसेना को उनकी बहुत-सी शर्तें माननी पड़ी थी। लेकिन अब इन चुनाव परिणामों में जब बीजेपी की सरकार बिना शिवसेना के नहीं बन सकती है। ऐसे में क्या उद्धव ठाकरे यह कोशिश करेंगे कि सत्ता का रिमोट उनके कब्ज़े में रहे?