क्या भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को देने के लिए तैयार होगी? यह बड़ा सवाल आज मुंबई से लेकर दिल्ली तक के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। यदि मुख्यमंत्री पद नहीं तो क्या 1995 के फ़ॉर्मूले के अनुसार सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होगा या फिर शिवसेना नए सहयोगियों के विकल्प पर आगे बढ़ेगी? ख़बर यह भी है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दीवाली के बाद मुंबई आकर इस मामले का हल निकालने का प्रयास करेंगे।