क्या भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को देने के लिए तैयार होगी? यह बड़ा सवाल आज मुंबई से लेकर दिल्ली तक के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। यदि मुख्यमंत्री पद नहीं तो क्या 1995 के फ़ॉर्मूले के अनुसार सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होगा या फिर शिवसेना नए सहयोगियों के विकल्प पर आगे बढ़ेगी? ख़बर यह भी है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दीवाली के बाद मुंबई आकर इस मामले का हल निकालने का प्रयास करेंगे।
महाराष्ट्र: सीएम पर सुई अटकी? दीवाली बाद मुंबई आयेंगे शाह!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 26 Oct, 2019

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में शनिवार को पार्टी के विधायकों की बैठक में बीजेपी से लिखित आश्वासन लेने की बात कही गई है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में शनिवार को पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। बैठक में अधिकांश विधायकों ने इस बात का समर्थन किया कि यह मौक़ा है, इसका जितना बेहतर हो सके इस्तेमाल किया जाना चाहिए। यह भी कहा गया कि आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।