शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बंद कमरे में हुई बैठक में भाजपा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी (सपा) को तोड़ दें। उद्धव ने सीएम एकनाथ शिंदे पर महाराष्ट्र के हित गुजरात को बेचने का आरोप लगाया।
उद्धव ठाकरे का अमित शाह पर बड़ा हमला, संघ प्रमुख से पूछा- क्या आप सहमत हैं
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 30 Sep, 2024
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भाजपा और अमित शाह की राजनीति को लेकर तीखे सवाल पूछे हैं। इससे पहले केजरीवाल ने भी मोदी की उम्र को लेकर और अमित शाह को उनका उत्तराधिकारी बनाये जाने को लेकर सवाल किये थे। उद्धव ने अमित शाह और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर कई आरोप लगाये हैं।
