महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी सरकार गठन के काम में जुट गई है। महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटील ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना में हुई बगावत की अगुवाई कर रहे एकनाथ शिंदे अगला कदम क्या होगा इसे तय करेंगे। गुरूवार को ही महाराष्ट्र बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है।
महाराष्ट्र: नई सरकार के गठन की तैयारियों में जुटी बीजेपी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 30 Jun, 2022
महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी सरकार गिरने के बाद बीजेपी की अगुवाई वाली नई सरकार जल्द ही शपथ ले सकती है।

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाए जाने की शिवसेना की मांग से इनकार करने के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सामने आए और उन्होंने इस्तीफा देने का एलान किया। इसके बाद वह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।