मुंबई में शनिवार को महाविकास आघाड़ी के मार्च के बाद विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोला। उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र के गद्दारों को मिट्टी में दफन करने से पहले वह चैन से नहीं बैठेंगे। ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता छत्रपति महाराज का अपमान करने बालों को जल्द महाराष्ट्र से बाहर भेजेगी।