शिवसेना की ओर से शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में ताजा याचिका लगाई गई है। इसमें सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि बागी नेता एकनाथ शिंदे के समर्थक विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने से रोका जाए। बता दें कि महाराष्ट्र में 2 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है।
बागियों को विस की कार्यवाही में भाग लेने से रोका जाए: शिवसेना
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 1 Jul, 2022
शिवसेना ने अपनी याचिका में बागी विधायकों को बीजेपी का प्यादा बताया है। क्या शिंदे सरकार विधानसभा में बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी?

इसमें स्पीकर का चुनाव किया जाएगा और एकनाथ शिंदे सरकार को विधानसभा में बहुमत भी हासिल करना है।
शिवसेना ने अपनी याचिका में बागी विधायकों को बीजेपी का प्यादा बताया है। शिवसेना ने कहा है कि ये विधायक दलबदल का संवैधानिक पाप कर रहे हैं और उन्हें विधानसभा का सदस्य बने रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। याचिका पर सुनवाई 11 जुलाई को होगी।