महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट को लेकर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की ओर से दायर संयुक्त याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित रख लिया है और अदालत मंगलवार सुबह आदेश सुनाएगी। सोमवार को सुनवाई की शुरुआत में सबसे पहले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने राज्यपाल की चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। तुषार मेहता ने सुनवाई के दौरान राज्यपाल के अधिकारों का हवाला दिया है। तुषार मेहता ने कहा कि जवाब दाख़िल करने के लिए उन्हें कुछ समय दिया जाए क्योंकि कुछ सवालों पर चर्चा करने की ज़रूरत है। तुषार मेहता ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को अजीत पवार की ओर से 22 नवंबर को 54 विधायकों के समर्थन का पत्र मिला था। इस पत्र में लिखा था कि अजीत पवार विधायक दल के नेता हैं। उन्होंने कहा कि पत्र में सभी 54 विधायकों के हस्ताक्षर थे और अजीत पवार को इनका समर्थन हासिल था।
महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित रखा, कल सुबह आएगा आदेश
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 24 Nov, 2019
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट को लेकर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित रख लिया है और अदालत मंगलवार सुबह आदेश सुनाएगी।
