ईवीएम के देश में बैलट पेपर से वोटिंग! एक गांव के ग्रामीण वोटर! ग्रामीण ही पोलिंग एजेंट! ग्रामीण ही पीठासीन अधिकारी और चुनाव अधिकारी! चुनाव आयोग की ईवीएम के नतीजे पसंद नहीं आए तो ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही बैलट पेपर से मतदान की व्यवस्था कर ली।
ईवीएम के देश में बैलट पेपर से वोट क्यों डाल रहे सोलापुर के ग्रामीण?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 2 Dec, 2024
महाराष्ट्र के सोलापुर में एक गांव के लोगों ने ईवीएम में डाले गए वोट के नतीजों को खारिज क्यों किया और बैलट पेपर से मतदान कर क्या साबित करना चाहते हैं?

महाराष्ट्र के सोलापुर के एक गांव में बड़ी संख्या में लोगों ने बैलट पेपर से वोट करने की ठानी है। उन्होंने अभी महाराष्ट्र चुनाव में हुई ईवीएम से वोटिंग पर अविश्वास जताया है। अविश्वास ऐसा है कि ग्रामीणों ने प्रशासन से बैलट पेपर से वोट कराने को कहा, लेकिन जब प्रशासन ने इनकार कर दिया तो ग्रामीणों ने खुद के खर्चे से बैलट पेपर से वोटिंग की व्यवस्था की है। हालाँकि, प्रशासन इस वोटिंग को मान्यता नहीं देगा, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वे यह साबित करना चाहते हैं कि उन्होंने जो वोट दिए उसको ईवीएम सहीं नहीं दिखा रही है।