ईवीएम के देश में बैलट पेपर से वोटिंग! एक गांव के ग्रामीण वोटर! ग्रामीण ही पोलिंग एजेंट! ग्रामीण ही पीठासीन अधिकारी और चुनाव अधिकारी! चुनाव आयोग की ईवीएम के नतीजे पसंद नहीं आए तो ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही बैलट पेपर से मतदान की व्यवस्था कर ली।