सोलापुर के मरकडवाडी में ग्रामीणों ने मॉक पोल के रूप में बैलट पेपर से वोटिंग को रद्द कर दिया, लेकिन उनपर पुलिस कार्रवाई कर रही है। गाँव के क़रीब 200 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। ऐसा तब है जब उन्होंने मॉक पोल की तैयारी भर की थी। यानी प्रशासन ने उन्हें पोलिंग करने ही नहीं दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर मॉक पोलिंग को रद्द करने का दबाव बनाया।
मरकडवाडी में पोलिंग रद्द होने पर भी 200 पर एफ़आईआर क्यों?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 4 Dec, 2024
महाराष्ट्र के सोलापुर में एक गांव के लोगों ने बैलट पेपर से मतदान करने की तैयारी भर की और उन पर पुलिस ने कार्रवाई कर दी। जानिए, आख़िर ऐसा क्यों हुआ।

तो सवाल है कि फिर पुलिस ने उनपर कार्रवाई किस अपराध में की है? सोलापुर पुलिस का कहना है कि इसने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने, चुनाव प्रक्रिया के खिलाफ अविश्वास फैलाने और ऐसा कोई प्रावधान न होने पर बैलेट पेपर पर पुनर्मतदान कराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।