अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का परिवार क़रीब एक पखवाड़े पहले मुंबई के पास अपना घर छोड़कर चला गया था। आफ़ताब ने अपने परिवार को शिफ़्ट करने में मदद भी की थी। ऐसा उसके पड़ोसियों का ही कहना है। यह मामला तब का है जब आफताब गिरफ़्तार नहीं हुआ था। हालाँकि श्रद्धा की हत्या हो चुकी थी, उसकी शिकायत भी पुलिस के पास पहुँच चुकी थी और पुलिस ने जाँच भी शुरू कर दी थी।
श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के परिवार ने 15 दिन पहले ही घर छोड़ा
- महाराष्ट्र
- |
- 15 Nov, 2022
श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपी आफताब के परिवार ने क़रीब 15 दिन पहले ही मुंबई के पास अपना घर क्यों छोड़ दिया है। जानिए उन्होंने क्यों घर छोड़ा।

श्रद्धा वालकर की हत्या 18 मई को हुई थी। आरोपी आफताब शव को 35 टुकड़े कर शवों को कुछ दिनों में ही ठिकाने भी लगा चुका था। उसके एक दोस्त ने सबसे पहले सितंबर में महाराष्ट्र के पालघर इलाक़े में रहने वाले उसके परिवार को उसकी 'लापता' स्थिति के बारे में बताया था। इसके बाद ही इस मामले में हरकत हुई। पुलिस जाँच में जुटी थी।