रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला करते हुए अंधाधुंध मिसाइलें दागी हैं और इसमें से कुछ मिसाइल यूक्रेन की सीमा को पार कर पोलैंड में भी गिरी हैं। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद पोलैंड ने अपनी आर्मी को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी G7 और नाटो देशों के नेताओं की आपात बैठक बुलाई है।