क्या महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से कुछ बड़ी हलचल होने वाली है? पवार परिवार में फिर से 'एकता' की चर्चा हो ही रही है कि अब शिवसेना यूबीटी ने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ़ शुरू कर दी है। वह भी उस फडणवीस की जिनपर शिवसेना यूबीटी अपनी पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाती रही थी।
'पवार एकता' की चर्चा के बीच फडणवीस की तारीफ़ क्यों करने लगे राउत?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 3 Jan, 2025
शिवसेना में फूट के लिए जिन देवेंद्र फडणवीस को उद्धव ठाकरे से लेकर संजय राउत दिन-रात कोसते रहते थे उन्हीं की तारीफ़ क्यों कर रही है उनकी पार्टी शिवसेना यूबीटी?

पहले तो संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस की जमकर तारीफ़ की और जब दूसरे दिन पत्रकारों ने पूछा तो इस पर जोर देते हुए इसकी पुष्टि भी की। पहले शिवसेना यूबीटी नेता बीजेपी के सहयोगी रहे हैं। एक और अहम बात है कि फडणवीस सरकार में शामिल शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के हाल के दिनों में नाराज़ होने की ख़बरें आती रही थीं। तो क्या महाराष्ट्र की राजनीति में वाक़ई हलचल होने वाली है?