कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों, लॉकडाउन के कारण लाखों की संख्या में घर लौटे बेरोज़गार प्रवासियों, बाढ़ की विभीषका से बेहाल बिहार के लोगों के सामने पिछले चार महीने तक एक ही बात परोसी गयी। बात थी कि बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई और महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस ने उसे न्याय दिलाने के लिए कुछ नहीं किया। इस बात को मुद्दा बनाया बीजेपी ने और कुछ न्यूज़ चैनलों का भी उसे इस काम में साथ मिला।