महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान में शिवसेना लगातार बीजेपी पर हमलावर है। शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि राष्ट्रपति शासन के बहाने राज्य में ख़रीद-फरोख़्त की कोशिश हो रही है। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में कहा गया है कि बीजेपी ने शुरुआत में सरकार बनाने का विश्वास दिखाया लेकिन बाद में वह इससे पीछे हट गई। शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार गठन में देरी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराती रही है।