loader

विधायकों की मीडिया परेड, क्या एनटीआर का अध्याय दोहराया जाएगा?

162 विधायकों को हयात होटल में मीडिया के सामने दिखाकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस क्या आंध्र प्रदेश में एनटी रामाराव की सरकार जैसा कोई उदाहरण तो नहीं पेश करना चाहते? विगत दो दिनों से महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के शपथ ग्रहण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। मंगलवार को इस मामले में अदालत का फैसला आना है। तो ऐसे में क्या महा विकास आघाडी के ये तीनों दल अपने विधायकों की परेड या प्रस्तुति मीडिया के सामने कर अप्रत्यक्ष दबाव बनाने की राजनीति तो नहीं कर रहे हैं। 

दरअसल, सत्ता के इस संघर्ष में महा विकास आघाडी के नेताओं को इस बात का डर सता रहा है कि विधानसभा के पटल पर यदि पारदर्शी मतदान प्रक्रिया को लेकर अदालत ने कोई फ़ैसला नहीं दिया तो केंद्र सरकार और राजभवन के इशारे पर कुछ भी हो सकता है। क्योंकि जिस तरह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर राजभवन का रुख रहा है, यह आरोप लगने लगे हैं कि वह जिस पार्टी से आते हैं उसकी सरकार बनवाने का प्रयास कर रहे हैं। 

ताज़ा ख़बरें
इसी के चलते कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना फडणवीस सरकार के ख़िलाफ़ अपना बहुमत दिखाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। सुबह उन्होंने राजभवन जाकर 162 विधायकों के समर्थन वाला पत्र भी दिया। क्योंकि ऐसी ख़बरें चल रही हैं कि फडणवीस द्वारा विश्वास मत नहीं हासिल करने की स्थिति में राज्यपाल प्रदेश की विधान सभा को भंग करने का क़दम भी उठा सकते हैं। यही नहीं तीनों दलों के द्वारा अजीत पवार को विधायक दल के नेता पद से हटाने का पत्र भी अदालत में पेश किया गया ताकि अजीत पवार के व्हिप के अधिकार को चुनौती दी जा सके। 
मीडिया के समक्ष विधायकों की परेड दिखाकर तीनों दल यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके पास जो बहुमत का आंकड़ा है वह कागजों में नहीं हकीकत में है।

विधायकों को दिखाकर तीनों पार्टियां जनता के सामने भी यह संदेश देने की कोशिश कर रही हैं कि किस तरह भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार के दम पर महाराष्ट्र की सरकार बनाने की प्रक्रिया में बाधा डाल रही है। आंध्र प्रदेश में एनटी रामाराव की सरकार को लेकर भी कुछ ऐसा ही हुआ था। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें

1983 में एनटी रामाराव बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब हुए थे। लेकिन एन. भास्कर राव ने उनकी सरकार के तख़्तापलट की कोशिश की। ऐसे में रामाराव की सरकार बचाने का काम उनके दामाद चंद्रबाबू नायडू ने बखूबी से निभाया था। उन्होंने तेलुगू देशम पार्टी के विधायकों की रातों-रात परेड राष्ट्रपति के सामने करा दी थी। इस घटना के बाद ही रामाराव ने उन्हें अपना राजनीतिक वारिस बना लिया था। एनटी रामाराव ने उन्हें पार्टी का महासचिव और सरकार में वित्त मंत्री बना दिया था। इसके बाद नायडू का पार्टी पर इतना असर हो गया कि उन्होंने 23 अगस्त, 1995 में पार्टी के संस्थापक एनटी रामाराव को ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

हैदराबाद के वायसराय होटल में पार्टी के 226 विधायकों में 200 से ज़्यादा विधायक नायडू के नाम पर जुट गए थे। दरअसल, नायडू ने अपना राजनीतिक करियर संजय गाँधी के प्रभाव में कांग्रेस से शुरू किया था और वह 1975 में महज 28 साल की उम्र में कांग्रेस के विधायक बने थे। ना केवल विधायक बने बल्कि पहले ही टर्म में संजय गाँधी के युवाओं को जोड़ने के अभियान के तहत टेक्निकल एजुकेशन और सिनमेटोग्राफ़ी मंत्री बन गए। सिनमेटोग्राफ़ी मंत्री के तौर पर ही उनकी जान पहचान एनटी रामाराव से हुई। 1980 में रामाराव की तीसरी बेटी से उनकी शादी हो गई। इस शादी के बाद एनटी रामाराव ने 1982 में तेलुगू देशम का गठन किया, उसके कुछ महीने बाद नायडू अपने ससुर की पार्टी में आ गए। हालांकि एक धारणा यह भी है कि एनटी रामराव को राजनीति में आने की सलाह नायडू ने ही दी थी। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजय राय
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें