मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का खेमा शिवसेना के भीतर मजबूत होता जा रहा है। मंगलवार को शिवसेना के 12 सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिले और उन्होंने लोकसभा में फ्लोर लीडर को बदलने का अनुरोध किया। इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे।
ओम बिड़ला से मिले शिवसेना के 12 सांसद, उद्धव की मुश्किलें और बढ़ेंगी?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 19 Jul, 2022
एकनाथ शिंदे गुट के द्वारा लगातार झटके दिए जाने के बाद उद्धव ठाकरे बेहद कमजोर पड़ गए हैं। आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की सियासत में कई बड़े सियासी घमासान देखने को मिल सकते हैं।

यह साफ है कि इन सभी सांसदों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के गुट का साथ छोड़ दिया है और शिंदे गुट के साथ आ गए हैं। इससे पहले बड़ी संख्या में विधायक, पार्षद, जिला प्रमुख ठाकरे गुट का साथ छोड़कर शिंदे गुट के साथ आ चुके हैं।
लोकसभा स्पीकर से मिलने वाले शिवसेना के सांसदों में धैर्यशील संभाजीराव माने, सदाशिव लोखंडे, हेमंत गोडसे, हेमंत पाटिल, राजेंद्र गावित, संजय मांडलिक, श्रीकांत शिंदे, श्रीरंग बार्ने, राहुल शेवाले, प्रतापराव गणपतराव जाधव, कृपाल तुमाने और भावना गवली शामिल हैं।