शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट की तनातनी अब दिल्ली पहुँच गई है। दिल्ली में शिवसेना के 12 बागी सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाक़ात की और उन्हें 12 सांसदों के हस्ताक्षर वाला एक पत्र सौंपा। इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 12 सांसदों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर एक बार फिर निशाना साधा। शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता के साथ जो धोखा 2019 में हुआ था उसको सुधारते हुए अब 2022 में हमने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है। सांसद राहुल शेवाले ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि शिवसेना और बीजेपी के साथ युति करने को लेकर चार बार चर्चा हुई थी, जिसमें उद्धव ठाकरे भी सकारात्मक दिखे थे लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई।
बीजेपी से गठबंधन के लिए उद्धव से हुई थी 4 बार चर्चा: शिंदे गुट के सांसद
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 19 Jul, 2022

क्या एकनाथ शिंदे गुट की बगावत से काफी पहले ही पिछले साल उद्धव ठाकरे की बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए चर्चा हुई थी? जानिए एकनाथ शिंदे खेमे के शिवसेना सांसद ने क्या दावा किया।
शिंदे ने कहा है कि जिस तरह से 40 विधायकों ने जो भूमिका ली थी वैसी ही भूमिका शिवसेना के इन 12 सांसदों ने भी ली है जिसके चलते ये हमारे साथ जुड़े हैं। शिंदे ने कहा कि जो हमें ढाई साल पहले करना चाहिए था, आज ढाई साल बाद हम वह काम कर रहे हैं। हमको महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी और शिवसेना को बहुमत देकर सरकार बनाने का जनमत दिया था लेकिन सरकार किसी और के साथ बनाई गई। शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र के किसानों के विकास के लिए काम करेगी।