महाराष्ट्र में सरकार कैसे बनेगी, इस बेहद अहम सवाल के बीच शिवसेना ने एक बार फिर कहा है कि वह नवंबर ख़त्म होने से पहले ही राज्य में सरकार बनाएगी। शिवसेना ने यह भी कहा है कि सरकार गठन की सभी प्रक्रियाएं आने वाले 5 से 6 दिन में पूरी हो जाएंगी। चुनाव नतीजे आने के बाद से ही मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अड़ने वाली शिवसेना इस मुद्दे पर बीजेपी और एनडीए से नाता तोड़ने के बाद और मुखर हो गयी है। हालाँकि उसके प्रवक्ता संजय राउत पहले भी कह चुके हैं कि राज्य में शिवसेना के नेतृत्व में एक स्थिर सरकार बनेगी और यह पूरे 5 साल चलेगी। लेकिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार की सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से हुई मुलाक़ात के बाद पवार ने जो बयान दिए थे, उससे महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में सन्नाटा पसर गया था।
महाराष्ट्र: सरकार के गठन का काम पूरा, सब बाधाएं ख़त्म, शिवसेना बोली
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 20 Nov, 2019
महाराष्ट्र में सरकार कैसे बनेगी, इस बेहद अहम सवाल के बीच शिवसेना ने एक बार फिर कहा है कि वह नवंबर ख़त्म होने से पहले ही राज्य में सरकार बनाएगी।
