महाराष्ट्र में जब से शिवसेना ने साथ छोड़ा है भारतीय जनता पार्टी के नेता उसके हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर सवाल खड़े करते रहे हैं। बार-बार बालासाहब ठाकरे का भी हवाला देकर शिवसेना को घेरा जाता है कि वे आज होते तो इस मुद्दे पर यह कहते और उस मुद्दे पर उनकी राय यह रही होती। लेकिन शिवसेना ने भी अब हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी और संघ परिवार को घेरना शुरू कर दिया है। शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने बीजेपी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी निशाने पर लिया है। राउत ने कहा, 'गंगा नदी में बहते हुए शव भी हिंदुत्व का ही मुद्दा है और यह राम मंदिर जितना ही महत्वपूर्ण भी है।’