राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के घटनाक्रम में आज शुक्रवार शाम तक बस इतना हुआ है कि एनसीपी की कमेटी ने शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है। लेकिन उसके बाद शरद पवार ने सोचने के लिए फिर वक्त मांगा है। इस्तीफा नामंजूर किए जाने की जानकारी एनसीपी के सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
इस्तीफा नामंजूर होने के बाद शरद पवार ने फिर मांगा वक्त
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि शरद पवार ने एनसीपी की एक कमेटी गठित कर नया अध्यक्ष चुनने की जिम्मेदारी हमें दी थी। इस कमेटी में पहला नाम मेरा था। इस्तीफे के बाद से ही पवार साहेब से फैसला वापस लेने की अपील की जा रही है। हमने उनसे आग्रह किया कि केवल पार्टी ही नहीं, राज्य और देश की राजनीति को भी उनकी जरूरत है।
