एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे पर दुष्कर्म के आरोप को गंभीर बताया है। पवार ने गुरुवार को कहा कि पार्टी जितनी जल्दी हो सके इस मुद्दे पर चर्चा कर फ़ैसला लेगी। इस बीच दुष्कर्म के इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। जिस महिला ने धनंजय मुंडे पर आरोप लगाया है अब उसके बारे में एक बीजेपी नेता ने कहा है कि उस महिला ने उनको भी हनीट्रैप और ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने पर धनंजय मुंडे ने भी कहा है कि उनको ब्लैकमेल किया जा रहा है।
मंत्री धनंजय मुंडे के ख़िलाफ़ रेप का आरोप गंभीर: शरद पवार
- महाराष्ट्र
- |
- 15 Jan, 2021
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे पर दुष्कर्म के आरोप को गंभीर बताया है। पवार ने गुरुवार को कहा कि पार्टी जितनी जल्दी हो सके इस मुद्दे पर चर्चा कर फ़ैसला लेगी।

इस मामले में आरोप कथित तौर पर दुष्कर्म पीड़िता की बहन ने लगाया है। हालाँकि धनंजय मुंडे सफ़ाई दे चुके हैं, लेकिन बीजेपी ने उनको मंत्री पद से हटाए जाने की माँग कर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है।