महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार चलते हुए 5 जनवरी को एक महीना हो जाएगा लेकिन इतने कम समय में ही उनकी सरकार तमाम विवादों में घिरती जा रही है। राज्य में दो स्थानों परभनी और जलगांव के गांव में हिंसा हो चुकी है। परभणी में तो दलित युवक की पुलिस स्टेशन में मौत हुई और उसके बाद पुलिस ने दलितों के इलाके में उन्हें घेर कर पीटा। जलगांव के पलाधी गांव में दो गुटों में संघर्ष के बाद कर्फ्यू लगाना पड़ा। लेकिन दो मंत्रियों की वजह से फडणवीस सरकार की ज्यादा छीछालेदर हो रही है। जानिए पूरा घटनाक्रमः