महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में अजित पवार के शामिल होने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पहली बार टिप्पणी आई है। अजित पवार के पूरी एनसीपी के साथ होने के दावे को ख़ारिज करते हुए शरद पवार ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत बगावत है और जल्द ही सचाई सामने आ जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि सोमवार को वह इस मामले में बैठक करेंगे।