एनसीपी प्रमुख शरद पवार को आख़िर बार-बार बीजेपी को लेकर उनको सफ़ाई क्यों देनी पड़ रही है? आख़िर एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल अजित पवार के साथ उनकी कथित तौर पर गुप्त बैठक को लेकर सवाल क्यों पूछे जा रहे हैं? हाल में कुछ ऐसे घटनाक्रम चले हैं कि कई सवाल खड़े हो रहे हैं और इसी बीच शरद पवार को सफ़ाई देनी पड़ी है। उन्होंने फिर से कहा है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। इसके साथ ही पवार ने कहा है कि उनके कुछ 'शुभचिंतक' भाजपा में जाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
कुछ 'शुभचिंतक' मुझे भाजपा में जाने के लिए मनाने में लगे हैं: शरद पवार
- महाराष्ट्र
- |
- 13 Aug, 2023
क्या एनसीपी प्रमुख शरद पवार बीजेपी में जाने के बारे में सोच सकते हैं? आख़िर क्यों उनके 'शुभचिंतक' बीजेपी में उनको शामिल कराना चाहते हैं?

पवार महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के सांगोला में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। पवार ने कहा कि भाजपा के साथ कोई भी जुड़ाव एनसीपी की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता है।