मणिपुर मुद्दे पर आलोचना झेल रहे प्रधानमंत्री मोदी ने जब वहाँ की हिंसा की तुलना छत्तीसगढ़ और राजस्थान से की तो शायद सोचा भी नहीं होगा कि कांग्रेस उनके इस बयान का इस्तेमाल अब पीएम मोदी पर हमले के लिए करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर में हिंसा की तुलना राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति से करके छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान किया है।