मणिपुर मुद्दे पर आलोचना झेल रहे प्रधानमंत्री मोदी ने जब वहाँ की हिंसा की तुलना छत्तीसगढ़ और राजस्थान से की तो शायद सोचा भी नहीं होगा कि कांग्रेस उनके इस बयान का इस्तेमाल अब पीएम मोदी पर हमले के लिए करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर में हिंसा की तुलना राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति से करके छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान किया है।
खड़गे जांजगीर चांपा जिले में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस बयान के साथ ही खड़गे ने इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में होने वाले राज्य चुनावों के लिए भाजपा को संदेश दे दिया है कि उसके लिए चुनाव आसान नहीं होने वाला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा और भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
LIVE: Congress President Shri @kharge addresses public meeting in Janjgir, Chattisgarh. https://t.co/46lVIE2Bfd
— Congress (@INCIndia) August 13, 2023
मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर खड़गे ने कहा, 'मणिपुर में बहुत सारे लोग मारे गए हैं, या घायल हुए हैं और विस्थापित हुए हैं और लाखों लोग वहां भूखे रह रहे हैं। हम चाहते थे कि पीएम मोदी अपना मुंह खोलें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। राहुल जी मणिपुर में जाकर लोगों से मिले। मोदी जी कहते हैं कि वह 140 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि हैं, लेकिन मणिपुर पर उन्होंने चुप्पी साध ली। पीएम मोदी ने मणिपुर में हुई हिंसा की तुलना छत्तीसगढ़ से कर यहां के लोगों का अपमान किया है। क्या प्रधानमंत्री का मणिपुर की तुलना छत्तीसगढ़ से करना सही था? मणिपुर में जो हो रहा है उसके लिए पीएम जिम्मेदार हैं।'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मणिपुर के हालात बेहद खराब हैं, लोग अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में हम चाहते थे कि पीएम मोदी मणिपुर के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ें। हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री संसद में आकर मणिपुर पर अपनी बात रखें। इसलिए मजबूरी में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर लाया, क्योंकि हम मणिपुर के हालात जानना चाहते थे, वहां शांति बहाल करवाना चाहते थे।'
“
यहाँ आप छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों में जा रहे हैं, या मिस्र की तरह दुनिया भर में जा रहे हैं, लेकिन मणिपुर में नहीं। उन्हें सिर्फ इस बात की चिंता है कि चुनाव कैसे जीता जाए इसलिए वह हर राज्य में जा रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष
'70 साल में बीजेपी वालों को पढ़ाया, लिखाया, मंत्री बनाया...'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'बीजेपी पूछती है कि 70 साल में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया? 70 साल में हमने तुम लोगों को पढ़ाया, लिखाया, मंत्री बनाया, मुख्यमंत्री बनाया और अब पीएम भी बन गए। देश के लिए आपने क्या किया, उसका हिसाब दीजिए।'
खड़गे ने कहा, 'जिस देश में खाने की कमी थी, आज उसी देश में अनाज के भंडार हैं। कांग्रेस ने फूड सिक्योरिटी एक्ट लाकर गरीबों को भोजन देने का काम किया। मोदी सरकार चीन-पाकिस्तान की बात करती रहती है। कहती है- कांग्रेस ने क्या किया? इंदिरा गांधी जी ने तो पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए, आपने क्या किया?'
उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में ‘भरोसे का सम्मेलन’ हो रहा है, क्योंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जो भरोसा दिया, वह कर दिखाया। वहीं मोदी सरकार के सारे वादे झूठे निकले, उनका एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।"
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की भारी जीत और भाजपा के लिए महज तीन सीटों की भविष्यवाणी करते हुए खड़गे ने छत्तीसगढ़ के लोगों से अगले साल के आम चुनावों में भी उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की। विधानसभा चुनाव के एक साल बाद 2019 में भाजपा ने राज्य की 11 संसदीय सीटों में से नौ पर जीत हासिल की थी।
अपनी राय बतायें