मणिपुर मुद्दे पर आलोचना झेल रहे प्रधानमंत्री मोदी ने जब वहाँ की हिंसा की तुलना छत्तीसगढ़ और राजस्थान से की तो शायद सोचा भी नहीं होगा कि कांग्रेस उनके इस बयान का इस्तेमाल अब पीएम मोदी पर हमले के लिए करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर में हिंसा की तुलना राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति से करके छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान किया है।
पीएम ने मणिपुर हिंसा से तुलना कर छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान किया: खड़गे
- राजनीति
- |
- 13 Aug, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को अब उनके ही ख़िलाफ़ इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है? क्या 2024 के चुनाल में पीएम को इसका नुक़सान होगा?

खड़गे जांजगीर चांपा जिले में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस बयान के साथ ही खड़गे ने इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में होने वाले राज्य चुनावों के लिए भाजपा को संदेश दे दिया है कि उसके लिए चुनाव आसान नहीं होने वाला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा और भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।