ममता बनर्जी क्या कांग्रेस विरोध की अपनी ज़िद छोड़ रही हैं? क्या उन्हें यह समझ आ गया है कि कांग्रेस विरोध से बीजेपी को ही फ़ायदा होगा? क्या वो गोवा में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ेंगी? एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने इस बात के संकेत दिये हैं कि ममता के रुख़ में बदलाव आ रहा है। शरद पवार ने कहा है कि गोवा में वो ममता और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।
गोवा में पवार कांग्रेस और टीएमसी के साथ चुनावी गठबंधन की तैयारी में
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 11 Jan, 2022

गोवा विधानसभा चुनाव में क्या कांग्रेस, एनसीपी के साथ तृणमूल कांग्रेस का गठबंधन होगा? ममता बनर्जी के विरोध का क्या हुआ? जानिए क्या कहा एनसीपी नेता शरद पवार ने।
अब तक गोवा में ममता की पार्टी टीएमसी कांग्रेस का ज़बरदस्त विरोध कर रही थी। उसने गोवा में कांग्रेस के विकल्प के तौर पर खुद को पेश किया। इससे इस बात को हवा मिली कि ममता कांग्रेस को कमजोर कर रही है या बीजेपी को। पिछले दिनों गोवा में टीएमसी की इंचार्ज महुआ मोइत्रा ने भी इस बात के संकेत दिये थे। उन्होंने कहा था कि बीजेपी को हराने के लिये सारे दल एक साथ आयें। अब पवार भी कमोबेश वही बात कह रहे हैं।