कोरोना ने जिस समय पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था, उसी दौरान महाराष्ट्र के एक किसान ने राज्य के किसानों के लिए एक मिसाल पेश की है। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के उस्मानाबाद ज़िले के सोमेश वैद्य नाम के किसान ने लॉकडाउन में 10 एकड़ के खेत में अमरूद के पेड़ लगा दिए थे, जिससे उन्हें अब इन पेड़ों से क़रीब 25 लाख रुपये की कमाई हुई है। इसके अलावा सोमेश ने अपने इलाक़े के सैकड़ों मज़दूरों को भी रोज़गार दिया है। सोमेश ने अपने इलाक़े के हजारों किसानों को एक रोशनी की किरण दिखाई दी है।