कोरोना ने जिस समय पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था, उसी दौरान महाराष्ट्र के एक किसान ने राज्य के किसानों के लिए एक मिसाल पेश की है। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के उस्मानाबाद ज़िले के सोमेश वैद्य नाम के किसान ने लॉकडाउन में 10 एकड़ के खेत में अमरूद के पेड़ लगा दिए थे, जिससे उन्हें अब इन पेड़ों से क़रीब 25 लाख रुपये की कमाई हुई है। इसके अलावा सोमेश ने अपने इलाक़े के सैकड़ों मज़दूरों को भी रोज़गार दिया है। सोमेश ने अपने इलाक़े के हजारों किसानों को एक रोशनी की किरण दिखाई दी है।
जानिए, सूखाग्रस्त मराठवाड़ा में किसान ने खेती से कैसे कमाए 25 लाख
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 12 Jan, 2022

महाराष्ट्र के जिस सूखाग्रस्त मराठवाड़ा में खेती ठीक से नहीं हो पाती है, किसानों की आत्महत्याएँ की ख़बरें आती हैं वहाँ एक किसान ने खेती से 25 लाख रुपये सालाना कमाई कैसे की, जानिए।
क़रीब 2 साल पहले जब कोरोना ने महाराष्ट्र सहित पूरे देश में दस्तक दी थी और जब लॉकडाउन लग गया था तो लाखों लोगों के रोजगार उजड़ गए थे, देश में मंदी आ गयी थी। किसानों की फ़सलों को सही क़ीमत भी नहीं मिल पाई थी।