अपने भतीजे अजित पवार के साथ मुलाकातों को लेकर बीजेपी से ऑफर मिलने के लगाए जा रहे कयासों के बीच शरद पवार ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं गए और उन्होंने इसके बारे में बहुत कम समय के लिए ही बात की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मणपुर की महिलाओं का दर्द नहीं समझते हैं।