अपने भतीजे अजित पवार के साथ मुलाकातों को लेकर बीजेपी से ऑफर मिलने के लगाए जा रहे कयासों के बीच शरद पवार ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं गए और उन्होंने इसके बारे में बहुत कम समय के लिए ही बात की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मणपुर की महिलाओं का दर्द नहीं समझते हैं।
शरद पवार का पीएम पर हमला- 'मणिपुरी महिलाओं का दर्द नहीं समझते'
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 17 Aug, 2023
महाराष्ट्र के बीड में एक जनसभा में एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाना क्यों बनाया? क्या वह यह संदेश देना चाहते हैं कि वह बीजेपी के सख्त ख़िलाफ़ हैं?

एनसीपी प्रमुख शरद पवार गुरुवार को महाराष्ट्र के बीड में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'मणिपुर में समाज और गांवों के बीच विभाजन है, लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं, घर जलाए जा रहे हैं, महिलाओं को नग्न करके घुमाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा सरकार कुछ नहीं करती है। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने का काम राज्य का है, मणिपुर में 'डबल इंजन' सरकार है।