कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खड़गे ने गुरुवार को दिल्ली में महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि हमने पीएम मोदी से सदन में मणिपुर पर चर्चा की मांग की, लेकिन वे नहीं आ रहे थे। वे तब आए जब हमने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव रखा। ऐसे लोग देश की क्या हिफाजत करेंगे? देश के लिए क्या बलिदान देंगे?