महाराष्ट्र में एनसीपी की टूट के बाद बुधवार को शरद पवार ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मुंबई के वाईबी चह्वाण सेंटर में शरद पवार ने कहा कि जो शिवसेना के साथ हुआ, वही एनसीपी के साथ हुआ है। उन्होंने अपने भतीजे अजित पवार पर कहा कि उनके मन में कुछ था तो मुझसे बात करनी चाहिए थी। सहमति नहीं हो तो बातचीत से हल निकाला जाना चाहिए था। कहा कि अजित की बात सुनकर अफसोस हुआ। गलती सुधारना हमारा काम है। आपने गलती की है तो आप सजा भुगतने को तैयार रहें।