राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। उन्होंने यह फ़ैसला तब लिया है जब अजित पवार खेमे ने दावा किया है कि इसने इस विद्रोह से भी दो दिन पहले ही शरद पवार को पार्टी के अध्यक्ष पद से 'हटा' दिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में इसका ज़िक्र किया है। रिपोर्ट के अनुसार बागी खेमे ने उस ख़त में दावा किया है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अजित पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है।
शरद पवार ने कल बुलाई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 5 Jul, 2023
एनसीपी पर हक की लड़ाई में क्या शरद पवार अपने भतीजे और पार्टी से बाग़ी हुए नेता अजित पवार को पटखनी दे पाएँगे? जानिए, शरद पवार अब क्या चाल चलेंगे।

अजित पवार का यह दावा उस पार्टी के बारे में है जिसे शरद पवार ने स्थापित किया और दो दशकों से भी अधिक समय तक नेतृत्व किया था। एनसीपी के कुल 53 विधायकों में से 29 अजित द्वारा बुलाई गई बागी खेमे की बैठक में मौजूद थे, जबकि शरद पवार खेमे के पास 17 विधायक थे। हालाँकि, बागी खेमा का दावा है कि उसके पास 40 विधायकों का समर्थन है।