राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। उन्होंने यह फ़ैसला तब लिया है जब अजित पवार खेमे ने दावा किया है कि इसने इस विद्रोह से भी दो दिन पहले ही शरद पवार को पार्टी के अध्यक्ष पद से 'हटा' दिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में इसका ज़िक्र किया है। रिपोर्ट के अनुसार बागी खेमे ने उस ख़त में दावा किया है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अजित पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है।