शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत और उनकी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना गुट की नेता शाइना एनसी के बीच एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शाइना एनसी ने तो अरविंद सावंत के ख़िलाफ़ एफ़आईआर तक दर्ज करा दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अरविंद सावंत ने उनके ख़िलाफ़ 'एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला' शब्द इस्तेमाल किया है।