शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत और उनकी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना गुट की नेता शाइना एनसी के बीच एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शाइना एनसी ने तो अरविंद सावंत के ख़िलाफ़ एफ़आईआर तक दर्ज करा दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अरविंद सावंत ने उनके ख़िलाफ़ 'एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला' शब्द इस्तेमाल किया है।
शाइना एनसी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए उद्धव सेना नेता पर FIR
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 1 Nov, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब राजनीतिक बयानबाजी इस क़दर बढ़ गई है कि एफ़आईआर तक की नौबत भी आ गई है। जानिए, आख़िर क्यों शाइना एनसी ने उद्धव की पार्टी नेता के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई।

अरविंद सावंत ने दो दिन पहले शाइना एनसी के बारे में टिप्पणी की थी। सावंत की वह टिप्पणी शाइना एनसी के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट में शामिल होने को लेकर थी। सावंत ने मीडिया से कहा, 'वह (शायना एनसी) अब तक भाजपा के साथ थीं। जब उन्हें वहां (टिकट) नहीं मिला, तो वह दूसरी पार्टी में चली गईं। यहां इंपोर्टेड माल स्वीकार नहीं किया जाता है, हमारे यहाँ ऑरिजिन माल चलता है। (अपने उम्मीदवार की ओर इशारा करते हुए) हमारा ऑरिजिनल माल है।'