loader

महाराष्ट्रः शुगर बेल्ट की 38 सीटों पर पवारों में असली एनसीपी के पहचान की लड़ाई

महाराष्ट्र विधानसभा में से 38 सीटें ऐसी हैं, जिन पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी चाचा शरद पवार की एनसीपी (एसपी) के खिलाफ लड़ाई में सीधे है। यानी इन सीटों पर एनसीपी बनाम एनसीपी मैदान में हैं। अजित महायुति का हिस्सा हैं तो शरद पवार एमवीए गठबंधन का हिस्सा हैं। 

इनमें 20 सीटें ऐसी हैं, जो पश्चिमी महाराष्ट्र में आती हैं। जहां एनसीपी ने अपने अधिकांश मौजूदा विधायकों को मैदान में उतारा है, वहीं एनसीपी (एसपी) ने ज्यादातर नए लोगों पर भरोसा किया है। यहां सबसे महत्वपूर्ण लड़ाइयों में से एक पवार परिवार के पारंपरिक गढ़ बारामती में है, जहां अजित को चुनौती देने वाले उनके भतीजे युगेंद्र पवार होंगे, जो एनसीपी (एसपी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। अजित के भाई श्रीनिवास के बेटे युगेंद्र, राजनीति में प्रवेश करने वाले पवार परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं और एनसपी (सपा) द्वारा चुनावी शुरुआत करने से पहले वह अपने पिता के व्यवसाय में शामिल थे। अजित ने 1991 से लगातार बारामती से जीत हासिल की है। अजित के लिए लड़ाई इस बार आसान नहीं है। मतदाताओं के सामने भी मुश्किल सवाल है।

ताजा ख़बरें

एक और महत्वपूर्ण लड़ाई पड़ोसी इंदापुर विधानसभा क्षेत्र में होगी, जहां अजित के भरोसेमंद सहयोगी दत्तात्रय भरणे शरद गुट के अनुभवी राजनेता और पूर्व मंत्री हर्षवर्द्धन पाटिल से मुकाबला करेंगे। इंदापुर से चार बार विधायक रहे पाटिल भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद इन चुनावों से पहले पार्टी में शामिल हो गए थे। 2014 में पाटिल को हराने के बाद, भरणे 2019 में दो बार इंदापुर विधायक बने।

तासगांव-कवथे महांकाल में, राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री आरआर पाटिल के बेटे रोहित पूर्व सांसद संजयकाका पाटिल के खिलाफ एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार के रूप में चुनावी शुरुआत करेंगे। संजयकाका टिकट पाने के लिए भाजपा से अजित की एनसीपी में चले गए हैं। दिवंगत आर आर पाटिल के साथ अजित की पुरानी प्रतिद्वंद्विता है, जिन पर उन्होंने राज्य के गृह मंत्री के रूप में पाटिल के कार्यकाल के दौरान कथित 70,000 करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जांच का आदेश देकर उन्हें "पीठ में छुरा घोंपने" का आरोप लगाया था। अजित पवार ने इस सीट को नाक की लड़ाई बना दिया है।

एनसीपी बनाम एनसीपी की तीन लड़ाइयां नासिक जिले में भी हैं। येओला विधानसभा सीट पर ओबीसी नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल और एनसीपी (शरद पवार) के मराठा नेता माणिकराव शिंदे के बीच मुकाबला दिलचस्पी से देखा जाएगा। विशेष रूप से राज्य में चल रहे आरक्षण आंदोलन से पैदा हुए मराठा-ओबीसी ध्रुवीकरण को देखते हुए यह मुकाबला काफी रोचक है।

राज्य के शेष क्षेत्रों में, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पश्चिम में कोंकण बेल्ट से लेकर मध्य मराठवाड़ा से लेकर पूर्वी विदर्भ तक, केवल पांच सीटें हैं जहां दोनों एनसीपी आमने-सामने हैं। जहां अजित की एनसीपी से कृषि मंत्री धनंजय मुंडे मराठवाड़ा की परली सीट पर एनसीपी (एसपी) के नवागंतुक राजेसाहेब देशमुख से मुकाबला करेंगे, वहीं विदर्भ की मोर्शी सीट पर निर्दलीय विधायक से एनसीपी उम्मीदवार बने देवेंद्र भुयार एनसीपी (एसपी) के गिरीश रंगराव कराले के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

महाराष्ट्र से और खबरें

मुंबई में अणुशक्ति नगर से दो नए उम्मीदवार मैदान में हैं। अजित की एनसीपी ने दो बार के विधायक नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को मैदान में उतारा है। नवाब मलिक अक्सर दाऊद इब्राहिम के साथ कथित संबंधों के लिए भाजपा के निशाने पर रहे हैं। वहीं शरद पवार ने समाजवादी पार्टी के पूर्व युवा नेता और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को मैदान में उतारा है। यहां मुकाबला कुछ हद तक सहयोगी से प्रतिद्वंद्वी बने और महाराष्ट्र मुस्लिम समुदाय के दो दिग्गजों: समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रमुख अबू आसिम आजमी और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के बीच एक प्रॉक्सी लड़ाई भी है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें