महाराष्ट्र में चार दिन के भीतर सरकार गिरने के बाद बीजेपी की ख़ासी किरकिरी तो हो ही रही है, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी गंभीर आरोप लगाकर उसकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। महाराष्ट्र बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री रहे एकनाथ खडसे ने एक बार फिर पार्टी नेतृत्व की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। खडसे ने कहा है कि उन्हें, चंद्रशेखर बावनकुले और विनोद तावडे को जानबूझकर विधानसभा चुनाव में प्रचार से दूर रखा गया।