महाराष्ट्र में क्या बीजेपी और एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के बीच दरार और बढ़ गई है? महायुति गठबंधन के इन दोनों दलों के बीच लगातार आ रही खटास की ख़बरों के बीच अब शिवसेना विधायकों की सुरक्षा कम किए जाने के मुद्दे ने दोनों दलों के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने के संकेत दे दिए हैं। इसी बीच अब कयास ये लगाए जाने लगे हैं कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच 'शीत युद्ध' चल रहा है। हालाँकि, शिंदे ने ऐसी ख़बरों का खंडन किया है और कहा है कि उनके बीच कोई तनाव नहीं है।
शिंदे के विधायकों की सुरक्षा कम क्यों हुई; महायुति में दरार और बढ़ी?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 18 Feb, 2025
एकनाथ शिंदे के विधायकों की सुरक्षा कवर में कमी के बाद महायुति में दरारें और बढ़ गई हैं। जानिए, महाराष्ट्र की राजनीति में हो रही इस नई हलचल के बारे में।

दरअसल, बीजेपी और शिवसेना के बीच नये सिरे से तनाव की ख़बरें तब आने लगीं जब सीएम देवेंद्र फडणवीस के गृह विभाग ने 20 से अधिक शिवसेना विधायकों की सुरक्षा कम कर दी। एक रिपोर्ट के अनुसार इनकी सुरक्षा कवर को वाई+ श्रेणी से घटाकर सिर्फ एक कांस्टेबल तक का कर दिया गया। इसके साथ ही कुछ अन्य शिवसेना नेताओं को दी गई सुरक्षा वापस ले ली गई। हालाँकि, कुछ बीजेपी विधायकों और अजित पवार की शिवसेना के विधायकों की सुरक्षी भी कम की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह एक तरह से संतुलन बनाने के लिए किया गया है। जिनकी सुरक्षा या तो कम कर दी गई है या वापस ले ली गई है, ऐसे शिवसेना नेताओं की संख्या कहीं अधिक है।