महाराष्ट्र में क्या बीजेपी और एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के बीच दरार और बढ़ गई है? महायुति गठबंधन के इन दोनों दलों के बीच लगातार आ रही खटास की ख़बरों के बीच अब शिवसेना विधायकों की सुरक्षा कम किए जाने के मुद्दे ने दोनों दलों के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने के संकेत दे दिए हैं। इसी बीच अब कयास ये लगाए जाने लगे हैं कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच 'शीत युद्ध' चल रहा है। हालाँकि, शिंदे ने ऐसी ख़बरों का खंडन किया है और कहा है कि उनके बीच कोई तनाव नहीं है।