महाराष्ट्र में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में विद्रोह के स्वर मुखर होने लगे हैं। इस बार यह नाराजगी 21 मई को होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर है। इन चुनावों में बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं।
महाराष्ट्र बीजेपी में फिर विरोध के स्वर, वरिष्ठों को दरकिनार करने का आरोप
- महाराष्ट्र
- |
- संजय राय
- |
- 9 May, 2020


संजय राय
विधान परिषद चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी में विद्रोह के स्वर मुखर होने लगे हैं। वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने टिकट बंटवारे पर सवाल उठाए हैं।
बीजेपी ने गोपीचंद पडलकर, रणजीत सिंह मोहिते पाटिल, प्रवीण दटके और डॉ. अजीत गोपछडे को मैदान में उतारा है जबकि देवेंद्र फडणवीस सरकार में राजस्व मंत्री रहे एकनाथ खडसे, पंकजा मुंडे, विनोद तावड़े, चंद्रशेखर बावनकुले जैसे वरिष्ठ नेताओं को मौका नहीं दिया गया है।
संजय राय
संजय राय पेशे से पत्रकार हैं और विभिन्न मुद्दों पर लिखते रहते हैं।