क्या महाराष्ट्र बीजेपी में घमासान जोरों पर है? क्यों पार्टी में वरिष्ठ नेताओं के द्वारा बार-बार विरोध के स्वर बुलंद किए जा रहे हैं? क्या यह विरोध प्रदेश में पार्टी पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बढ़ते प्रभाव के कारण हो रहा है? इस बार बीजेपी में विरोध विधान परिषद चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर उठा है और इसे लेकर वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने नाराजगी जताई है।