महाराष्ट्र की राजनीति में आख़िर चल क्या रहा है? शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत पिछले महीने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ़ कर रहे थे तो अब शरद पवार एकनाथ शिंदे का सम्मान कर रहे हैं। अब संजय राउत ने शरद पवार द्वारा शिंदे को सम्मानित किए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि आख़िर एमवीए सरकार को गिराने और शिवसेना को तोड़ने वाले 'ट्रेटर' को पवार साहब सम्मानित क्यों कर रहे हैं? इस पर शरद पवार की पार्टी ने कहा है कि पवार ने शिंदे को सम्मानित करके राजनेता की अनूठी मिसाल कायम की है।