महाराष्ट्र की राजनीति में आख़िर चल क्या रहा है? शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत पिछले महीने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ़ कर रहे थे तो अब शरद पवार एकनाथ शिंदे का सम्मान कर रहे हैं। अब संजय राउत ने शरद पवार द्वारा शिंदे को सम्मानित किए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि आख़िर एमवीए सरकार को गिराने और शिवसेना को तोड़ने वाले 'ट्रेटर' को पवार साहब सम्मानित क्यों कर रहे हैं? इस पर शरद पवार की पार्टी ने कहा है कि पवार ने शिंदे को सम्मानित करके राजनेता की अनूठी मिसाल कायम की है।
पवार साहब ट्रेटर शिंदे का सम्मान कैसे कर सकते हैं- राउत; एमवीए में दरार?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 12 Feb, 2025
शिवसेना यूबीटी ने शरद पवार द्वारा एकनाथ शिंदे को सम्मानित किए जाने पर सवाल उठाया है। तो क्या महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन में दरार आ रही है? जानिए इस बयान का सियासी असर।

संजय राउत की शरद पवार को लेकर यह टिप्पणी तब आई है जब महाराष्ट्र में राजनीतिक गहमागहमी चल रही है। राउत ने पवार को लेकर क्या कहा है और क्या सवाल उठाए हैं, यह जानने से पहले यह जान लें कि राज्य में हाल में क्या-क्या घटनाक्रम चले हैं।