पुणे पोर्श कार हादसे की घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने पुणे के बीजे सरकारी मेडिकल कॉलेज और ससून जनरल अस्पताल के डीन डॉ. विनायक काले को फोर्स लीव पर भेज दिया। ऐसा क्यों हुआ...दरअसल, डॉ विनायक काले ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई ऐसी बातें मीडिया को बताईं, जिससे शिंदे सरकार का दागदार चेहरा सामने आ गया।