राहुल गांधी पर एक और मानहानि का मुक़दमा हुआ है। इस मामले में पुणे की अदालत ने उनको तलब भी किया है। इसी महीने 23 अक्टूबर को उनको पेश होने के लिए कहा गया है। इस बार यह मानहानि केस दामोदर सावरकार के भाई के पोते ने किया है।
सावरकर के पोते द्वारा मानहानि केस में अदालत ने किया राहुल को तलब
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक में मंत्री और कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव के सावरकर पर बयान से बवाल मचा है और उनके बयान पर मानहानि के मुक़दमे की चेतावनी के बीच अब राहुल गांधी को ऐसे ही एक मामले में तलब किया गया है। जानिए, क्या मामला है।

सावरकर के पोते ने कांग्रेस नेता पर पिछले साल यूनाइटेड किंगडम की यात्रा के दौरान हिंदुत्ववादी सावरकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। अप्रैल 2023 में विनायक सावरकर के एक भाई के पोते सत्यकी सावरकर ने यह मुक़दमा किया है। उन्होंने राहुल गांधी की विनायक सावरकर के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणियों के संबंध में पुणे मजिस्ट्रेट अदालत में शिकायत दर्ज कराई। कथित तौर पर राहुल गांधी ने 5 मार्च, 2023 को लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान ये टिप्पणियां की थीं।