मुंबई में निजी अस्पतालों में काम कर रहे लगभग 25 हज़ार डॉक्टर्स से कहा गया है कि वे कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे अस्पतालों में तत्काल प्रभाव से अपनी सेवाएं दें। डॉक्टर्स से कहा गया है कि जिस अस्पताल में वे पोस्टेड होंगे, वहां उन्हें कम से कम 15 दिन काम करना होगा, जो लोग ऐसा नहीं करेंगे, उनका प्रैक्टिसिंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इस बारे में नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया गया है।